icon__search

महानता की करुणा

March 11, 2021 • Dr. David Jeremiah

1 पतरस 1:3-8 में, प्रभु हमें विजयी जीवन जीने के लिए, चरित्र की विशेषताओं के आठ गुण बताते हैं, भाईचारे की प्रीति इस सूचि में सबसे उपर है, सच में, यह अगापे प्रेम के पहले है, यह शब्द भाईचारे की प्रीति, यह ग्रीक शब्द फिलाडेल्फिया से लिया गया है, जिसका अर्थ भाईचारे की प्रीति है, पेन्सिल्वेनिया का फिलाडेल्फिया शहर का नाम, इसी ग्रीक शब्द से रखा गया है, जिसके फाउंडर विल्यम पेन्न थे, जो ऐसे किसी शहर को बनाना चाहते थे जिसमे लोग सच में एक दूसरे से प्रेम रखे, हम भाईचारे की प्रीति को कैसे बढाए? यह हमें इन वचनों में बताया गया है – इफिसियों 4:25-32 में