icon__search

निस्वार्थ प्रेम

आपको जो भी चाहिए

March 18, 2021 • Dr. David Jeremiah

जैसे पतरस इन विशेषताओं को बताता है, हमें मसीह में बढ़ते हुए इन्हें बढ़ाना है, वह अपनी सूचि का अंत प्रेम से करता है, हमें बताता है कि भाईचारे की प्रीति के उपर प्रेम रखते जाओ, पतरस के मन में जो प्रेम था, वह यीशु मसीह के पृथ्वी के जीवन के अंतिम रात को प्रगट किया गया, वह अपने चेलों से मिलता है, और जब किसी ने उनके पैरों की धुल और मिटटी को निकालने के लिए उनके पैरों को धोना नही चाहा, तो उसने अपने प्रेम के स्वभाव को दर्शाने के लिए दास के वस्त्र पहनकर उस पर जोर दिया—जिसे वह दूसरों को दिखाना चाहते थे