icon__search

आशीष

आपको जो भी चाहिए

March 25, 2021 • Dr. David Jeremiah

जैसे हम वचन के अद्भुत भाग का अध्यन कर रहे है, लेकिन सबसे उत्तम तो अब आगे है – परमेश्वर उन्हें सात आशीष देते हैं जो विश्वास पर सद्गुण, और उस पर समझ, और समझ पर संयम, और संयम पर धीरज, और धीरज पर भक्ति, और भक्ति पर भाईचारे की प्रीति. और भाईचारे की प्रीति पर प्रेम में बढ़ते जाते हैं, प्रभु उन महान लाभों को बताते हैं जो हमारे जीवन में आते है, जैसे हम इस तरह से मसीह के जैसे होने और मसीह का आदर करनेवाला जीवन जीते हैं, इन में से कुछ आशीषें अभी उपलब्ध हैं, इस जीवन में, और बाकि तो भविष्य में हैं, जब हम हमारे लिए परमेश्वर की उस अनन्तकाल की महान विरासत में प्रवेश करेंगे