icon__search

मसीह जैसे चरित्र

March 4, 2021 • Dr. David Jeremiah

हम गंदे संसार में रहते हैं, जो हमारे जीवन को शुद्ध रखने की चुनौतियों से भरा है, फिर भी पतरस हमें हमारे धीरज और हमें बढ़ानेवाले दूसरे गुणों के साथ भक्ति जोड़ने के लिए कहता है, भक्ति तो मसीह के जैसे होने की समानता में है, यीशु मसीह, परमेश्वर होकर भी, उसने हमें बताया कि इस पृथ्वी पर परमेश्वर जैसे कैसे जी सकते हैं, पहला पतरस की किताब हमें बताती है कि कैसे उसके कदमों पर चले, इसलिए हम 1 पतरस 2:९-12 में देखेंगे, कि जैसे हम अपने प्रभु यीशु मसीह के जैसे चलते हैं तो हम भक्ति के बारे में और जान ले