icon__search

मानसिक गौर

February 11, 2021 • Dr. David Jeremiah

पतरस अपनी दूसरी पत्री इस तरह कहते हुए शुरू करता है, परमेश्वर ने हमें भक्तिपूर्ण जीवन जीने के लिए सबकुछ दे दिया है, लेकिन हमें भक्ति का उपयोग करने के लिए परिश्रम करना चाहिए, इसे करने का एक तरीका है कि हम अपने गुणों में ज्ञान को जोड़ते चले जाए, इसका हमारी बुद्धिमत्ता से कोई संबन्ध नही है, इसका अर्थ है कि हम यीशु के पीछे चलकर उससे सीखना चाहते हैं, और उसकी शिक्षा की आज्ञा मानना चाहते हैं, उसके बारे में जानना, उसे जानना, और हर दिन उसके मार्गों को बेहतर तरह से जानते जाना