पतरस दूसरी पत्री की शुरुवात हमें इस तरह से बताते हुए करता है, की हमारे जीवन और सुभक्ति के लिए जो कुछ चाहिए वह सब परमेश्वर ने हमें दे दिया है, और उस तरह के जीवन के लिए महान और अनमोल प्रतिज्ञाओं के द्वारा उसने हमें सामर्थ दी है, हम इस क्रिया के अचेत भाग नही हैं, हमें जानबुझकर ऐसे गुण बनाने होंगे जो मसीह का आदर करें और हमने उसके जैसे अधिक बनाते चले जाए, पतरस हमने बताता है कि हमें विश्वास के साथ सद्गुण, ज्ञान, संयम, धीरज, सुभक्ति, भाईचारा, और प्रेम मिलाना है, इस पाठ में हम सद्गुण पर गौर कर रहे हैं, अपने पूरे दिल से काम करते हुए मसीह की समानता में बढ़ना है
विश्वास की मांसपेशी
January 28, 2021 • Dr. David Jeremiah
More from
आपको जो भी चाहिए