icon__search

अटल निश्चय

February 25, 2021 • Dr. David Jeremiah

जीवन मुश्किलों, निराशा और परिश्रम से भरा है, बहुत से लोग नही जानते है कि चिकनी चुपड़ी बटन के बिना कैसे आगे बढ़े, और बहुत से लोग कम से कम विरोध का मार्ग चुनते हैं, लेकिन जब परमेश्वर की सामर्थ ने हमें भक्तिपूर्ण जीवन जीने के लिए सबकुछ दे दिया है, तो हम में धीरज बढ़ाने की श्रमता है, ये पतरस आठ भागों की चरित्र विशेषता में से एक है, जो 2 पतरस 1:3-8 में बताए गए हैं, धीरज के लिए परमेश्वर पर भरोसा रखने की जरूरत होती है, लेकिन इसके लिए परिपक्वता का समर्पण चाहिए, जैसे हम धीरज बढाते जाते हैं, तो हम इन महत्वपूर्ण कदमों को उठा सकते हैं, लेकिन यह सारी क्रिया अपनी आँखें यीशु मसीह पर लगाए रहने पर आधारित होती है