icon__search

प्रतिज्ञा

January 21, 2021 • Dr. David Jeremiah

दबाव और भ्रष्टता के इस संसार में, परमेश्वर के पास अपनी सन्तानों को बताने के लिए कुछ अद्भुत है, कि उसकी सामर्थ ने हमें भक्तिपूर्ण जीवन जीने के लिए जो भी जरूरी है वो सबकुछ दे दिया है, परमेश्वर ने हमें इस सामर्थ के बारे में बताया है अपने बहुत है अद्भुत और अनमोल प्रतिज्ञाओं के द्वारा, जो हम पूरी बाइबल में पाते हैं, इन प्रतिज्ञाओं के द्वारा इस सामर्थ में जुड़ जाने के द्वारा हम उसके ईश्वरीय स्वभाव में भागी सकते हैं, मसीह के जैसे हो सकते हैं, और हम संसार की अभिलाषा की भ्रष्टता से बच सकते हैं