icon__search

नैतिक उत्तमता

February 4, 2021 • Dr. David Jeremiah

2 पतरस 1:3-8 के अनुसार, सुभक्ति के लिए परमेश्वर ने हमें सबकुछ दे दिया है, उसने हमें बहुतसी सामर्थी प्रतिज्ञाएँ दी है, जैसे हम उनमें काम करते हैं, हमें कुछ गुणों पर इमानदारी से काम करना है, जिसे वह हमारे जीवन में देखना चाहते हैं, इसमें से एक सदगुण है – परमेश्वर को प्रसन्न करने को खोजने की विशेषता, यीशु मसीह ने हम मौके पर परमेश्वर को प्रसन्न किया, हमें भी ऐसा ही करने की कोशिश करनी चाहिए, 1 थिस्सलुनीकियों हमने बताता है कि इसे कैसे करे