icon__search

प्रेम का जीवन

TV-LBA02

February 8, 2018 • Dr. David Jeremiah

ये अजीब हैं कि आज संसार को जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, उस के बारे में सबसे कम जानते हैं, और वो सच्चा प्रेम हैं - बाइबल का प्रेम, जब कि संसार का आधुनिक प्रेम केवल खुद पर केन्द्रित होता है,बाइबल का प्रेम दूसरों के केन्द्रित होता है, यीशु मसीह ने हम से जैसे प्रेम रखा है वैसे ही हमें भी दूसरों से प्रेम रखना है, इस संदेश में, आप जानेंगे कि परमेश्वर ने हम से जैसे प्रेम रखा है वैसे ही दूसरों से प्रेम करना क्या है