icon__search

परमेश्वर द्वारा प्रेरित जीवन

TV-LBA11

April 19, 2018 • Dr. David Jeremiah

सब सामर्थ पर आधारित होता है - घर, शहर, यातायात, यहाँ तक की हमारा मनुष्य का शरीर, लेकिन हमें आत्मिक सामर्थ की जरूरत है, हमें अद्भुत जीवन जीने के लिए वरदान दिए हैं, लेकिन उसे सामर्थ कैसे मिलेगी? हम में वास करनेवाले पवित्र आत्मा के द्वारा, जो आत्मा के सारे फल और वरदान का स्रोत है, इस संदेश में, हम सीखेंगे कि आत्मा के फल को प्रगट करने के लिए पवित्र आत्मा पर आधारित होना ही एक मात्र मार्ग है