कोई सबसे बढ़ी गलती यही कर सकता है कि ये सोचे कि वो सारी चीजों के मालिक हैं,परमेश्वर ने सारी चीजों को बनाया और वो ही सब का मालिक है, हमें उसके उद्देश्य को पूरा करने के लिए जो दिया गया है,वो हमारा नही है, हमें उसकी चीजों के अच्छे भण्डारी होना है, हमें दूसरों के लिए उसकी भलाई का स्रोत होना है, इस संदेश में, हम देख्नेगे कि परमेश्वर ने हम पर उदारता दिखाई है उसे कैसे दूसरों पर प्रगट कर सकते हैं
उदारता का जीवन
TV-LBA07
March 15, 2018 • Dr. David Jeremiah
More from
अद्भुत से परे जीवन