icon__search

तनाव का सामना करना

R-JOB03c

August 12, 2024 • Dr. David Jeremiah

अकसर तनाव को तात्कालिक घटना या तथ्य के जैसा, आधुनिक युग की एक बीमारी के जैसा आँका जाता है | लेकिन यदि आप बाइबिल पढेंगे, तो आप पायेंगे कि तनाव उन दिनों में भी आज के जैसा ही पाया जाता था | परमेश्वर के बहुत से महान लोगों ने – जैसे दाऊद और यिर्मियाह – अन्धकार और निराशा के अनुभव के साथ संघर्ष किया है | हमें ये जान कर संतोष होगा कि तनाव ऐसा चीज है जो किसी विश्वास के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है और यह कि परमेश्वर हमारे दुःख को देखता और समझता है |