icon__search

जब परीक्षाएं हमारी शिक्षक बनती हैं

R-JOB02b

August 7, 2024 • Dr. David Jeremiah

यदि हम पूर्ण रूप से ईमानदार होते तो हम में से बहुत से लोग ऐसा जीवन जीना पसन्द करते जो निरन्तर रूप से शांत और चिन्तामुक्त है | यही हमारी कल्पना है या मानसिकता है | परन्तु उस दृश्यलेख के साथ समस्या यह है कि यह वृद्धि के लिए कोई मौका नहीं देता है | क्योंकि चाहे हम इसे पसन्द करें या न करें, परन्तु वास्तविकता यह है कि संघर्ष जिनका हम जीवन में सामना करते हैं वे वो बिल्कुल चीज है जो हमारे चरित्र और विश्वास को गढ़ता है और हमें ऐसे मनुष्य के ढांचे में ढालता है जैसा परमेश्वर चाहता है कि हम हों|