जयवंत इन्टरव्यू
June 30, 2020 • डॉ. डेविड जेरमायाह
विजयी होने में, रोके न जानेवाले बल, अटल विश्वास और अविश्वनीय सामर्थ में जीने के आठ मार्ग हैं, डॉ. डेविड जर्मायाह इफिसियों की कलीसिया को पौलूस द्वारा लिखे पत्र का उपयोग करते हुए परमेश्वर के हथियार के बारे में बताते हैं, और चर्च को विजय के मार्ग का ढांचा बताते हैं, उनके इस मित्रतापूर्ण, विरोध आभास दिखानेवाले तरीके, और आज विजयी मसीही जीवन जीने की प्रेरणादायक कहानियों के द्वारा खुद को परमेश्वर के बल में मजबूत होने के लिए खास कार्यनीति का उपयोग करने के बारे में सिखा रहे हैं