सामर्थी परमेश्वर को जानना
August 26, 2021 • Dr. David Jeremiah
अदन की वाटिका की शुरवात में, परमेश्वर ने इसे स्पष्ट किया कि वो उसके स्वरूप में बनाए गए लोगों के बारे में सबकुछ जानता है, ये तसल्ली है, वो हमारे दर्द को जानता और समझता है, और चिंता का विषय है, वो हमारे सारे पाप जनता है, हमारे लिए सबसे अच्छी चुनौती यही है कि हम उसके सर्वज्ञानी होने की ज्योति होते जाए