पुराना नियम ऐसे वीरों से भरा है जिन्होंने राज्यों को जीत लिया और वो परमेश्वर पर भरोसा करते हुए विश्वास में चले, गिदोन, बाराक और ऐसे बहुत से लोगों के बारे में इब्रानियों 11 से इस संदेश में सुनते हैं
क्या आपने कभी अद्भुत विश्वास के बारे में सोचा है, जो यरीहो में यहोशु और राहब दोनों के द्वारा दर्शाया गया था? परमेश्वर ने योजना और प्रतिज्ञा का प्रबंध किया – और वो विश्वास में आगे बढ़े
मूसा : विश्वास में बने रहना
November 1, 2018 • Dr. David Jeremiah
मूसा का जीवन तीन 40 साल के भागों में बाँटा जा सकता है, हर आयाम में उसे साधन दिए गए जिसके कारण वो अपने काम के लिए तैयार हो सका कि परमेश्वर के लोगों का अगुवा हो जाए, इब्रानियों 11:23-29
ऐसा विश्वास जिसे मृत्यु नाश नही कर सकती
October 25, 2018 • Dr. David Jeremiah
इसहाक, याकूब और युसुफ के उदाहरण के द्वारा हम उस पीढ़ी की आशीष के बारे में सीखते हैं, जो विश्वास में बने रहेने के द्वारा हम प्राप्त करते हैं. इब्रानियों 11:20-22